सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–
बांदा। अजय कुमार कंवर (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, बाँदा ने बताया है कि जनपद बांदा के समस्त पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों / दिवंगत सैनिको की पत्नियों एवं उनके आश्रितो / शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को अवगत कराया जाता है कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ०प्र० लखनऊ के माध्यम से निम्न कोर्सों में 10-10 प्रशिक्षाणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है जिसका विवरण निम्नलिखित है:-
1. 480 घण्टे का इन्फारमेंशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण ।
2. 30 दिन का एस०एस०बी० कोचिंग ।
3. 300 घण्टे कम्प्युटर फैशन डिजाईनिंग कोर्स ।
4. 180 घण्टे कम्प्युटर टैली कोर्स ।
अतः उपर्युक्त निःशुल्क प्रशिक्षण के इच्छुक पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित / दिवंगत सैनिको की पत्नियों एवं उनके आश्रित / शहीद वीर नारियां एवं उनके आश्रित, अपना आवेदन, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पीपीओ, डिसचार्ज बुक जिसमें आवेदक के नाम का पार्ट टू आर्डर हो, दिनांक 15 अप्रैल 2024 से पूर्व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बांदा में आवेदन कर, अपना पंजीकरण कराने का कष्ट करे ताकि उनको इस योजना का लाभ दिलाया जा सके।