मायके से भागी पत्नी को लेने गये पति  से रिस्तेदारों ने की गाली गलौज 

राज्य

 

रिपोर्ट- सोनू करवरिया अभिवादन एक्सप्रेस
नरैनी:- बांदा जनपद के अतर्रा अंतर्गत तेरा (बा) निवासी पहलू केवट ने कालिंजर थाने में तहरीर देकर बताया है कि मैंने अपने पुत्र रामसुफल की शादी नरैनी कोतवाली के ग्राम जमवारा गांव निवासी बब्बू की पुत्री सुमित्रा के साथ विगत 18 अप्रैल 2024 में किया था और इसी वर्ष दीपावली के मौके पर मेरी बहू सुमित्रा अपने मायके जमवारा चली गई थी वहीं से 10 नवम्बर को ग्राम शाहपाटन थाना कालिंजर निवासी मेरे सगे भांजे नरेंद्र के साथ चली गयी जब मेरा पुत्र 25 नवंबर को भांजे के यहाँ ग्राम शाहपाटन गया तो नरेंद्र , सुमित्रा, व परनिया ने मिलकर मेरे पुत्र को गाली गलौज कर मारपीट की तथा धमकी दी की अगर दोबारा यहां पर आओगे तो जान से मार दिए जाओगे जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुये पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *