रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी– कोतवाली नरैनी में एक प्राइवेट विद्यालय की अध्यापिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोसी गांव के एक युवक ने उनके साथ छेड़खानी की है इतना ही नहीं अध्यापिका ने यह भी बताया की विगत लगभग चार-पांच महीने से उक्त युवक विद्यालय आने जाने पर उनको बहुत परेशान कर रहा था, तथा आये दिन विद्यालय में आकर हंगामा करता था और हर समय मुझे गलत निगाह से देखता
था अध्यापिका ने बताया कि युवक की इन्ही हरकतों के कारण उसे विद्यालय छोड़ना पड़ा जिससे वह धीरे-धीरे उनके घर पर भी आने लगा विगत दिनाँक 21 नवम्बर को युवक ने जबरदस्ती उनके घर में घुसकर अश्लील हरकतें करते हुये छेड़खानी की जिसका कोतवाली नरैनी पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुये आरोपी राजेंद्र करवरिया के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।