कन्या मण्डल के स्वस्ति वाचन से शुरू हुआ लॉर्ड महाकालेश्वर स्कूल में प्याऊ

राज्य

सनत बुधौलिया

झाँसी। लगातार बढ़ रही गर्मी में राहगीरों को अधिकांशतः स्वच्छ और शीतल जल की आवश्यकता होती है। कई बार शरीर में जल के अभाव के कारण डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं अशुद्ध जल पीने से शरीर में बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती हैं इन सभी कारणों को देखते हुए सनशाइन क्लब झाँसी के तत्वावधान में डॉ० कृष्ण मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता, संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य, समाजसेवी डॉ० सन्दीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य व पूर्व अध्यक्ष विशाल गुप्ता के संयोजन में आज सनशाइन क्लब द्वारा द्वितीय प्याऊ का शुभारंभ कन्या मण्डल के स्वस्ति वाचन के साथ शीतल जल के मटकों का पूजन कर हुआ।

डॉ० संदीप ने कहा सशक्त और स्थाई सरकार बनाने के लिए हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए यह अधिकार के साथ हमारा कर्तव्य भी है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनोदअग्रवाल, अजय अग्रवाल कार्ड पैलेस, अखिलेश बिलगइयां, अजय राय, गोपाल साहू, शिवकुमार सरावगी, अशोक लोहिया, अजीत राय अध्यक्ष क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ, विकास नगरिया सभासद, संजीव गुप्ता सभासद वार्ड नंबर 59, दीपक नामदेव, परी पटेल, काजल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार संयोजक विशाल गुप्ता ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *