आपको बतादें की विगत दिनों एक मासूम बच्ची के हमीरपुर जिले के मौदहा में मिलने की खबर पिछले दिनों सुर्खियों में छायी रही थी जिसमें पुलिस द्वारा त्रुटि पूर्ण कार्य करने पर पुलिसअधीक्षक महोदय बांदा द्वारा त्वरित संज्ञान लेने पर बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने प्रेस क्लब बांदा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश निगम दद्दा के अनुरोध को स्वीकार कर मासूम बच्ची एवं मुन्नी के मौदहा प्रकरण में कोतवाली पुलिस बांदा द्वारा की गई त्रुटि पूर्ण कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए उन्होंने जो जांच के आदेश जारी किए हैं यह बात श्री काजीअजमत वरिष्ठ पत्रकार मौदहा द्वारा हमें बताई गई जिसमें प्रेस क्लब बांदा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश निगम दद्दा की सक्रियता एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बांदा श्री अंकुर अग्रवाल की न्यायप्रिय कार्यवाही को दर्शाता है अतः हम उनकी इस न्याय प्रिय कार्यवाही के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं आज उनके त्वरित संज्ञान लेने पर ही एक मासूम सुरक्षित हो पायी है वरना यदि किसी गलत हाथों में मासूम बच्ची पड़ जाती तो उसका भविष्य ना जाने क्या होता बड़ा ही सोचनीय विषय था!!
*आत्माराम त्रिपाठी–*
(संपादक )