राजेश द्विवेदी
रायबरेली शहर के मधुबन मार्केट में चल रही मोबाइल की दुकान में अचानक हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मोबाइल में काम करते समय अचानक एक मोबाइल की बैटरी में विस्फोट हो गया और वह आग के गोले की तरह धधकने लगी। मधुबन मार्केट में छोटू मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। जिसके मालिक और खुद रिपेयरिंग करने का काम करने वाले अनुपम मौर्य के अनुसार वह रेडमी के एक मोबाइल को ठीक करने के लिए बैटरी चार्जिंग में लगाया था। तभी अचानक बैटरी गर्म होकर जलने लग गई और उसमें आग की लपटे उठने लगी। जिससे की पूरी दुकान में धुआं भर गया और देखते ही देखते अगल-बगल के लोगों में दहशत फैल गई । आनन फानन में किसी का बैटरी की आग की ठंडा किया गया। बताते है की इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल का नुकसान नही हुआ।