पैरा मिलेट्री,कोतवाली पुलिस एवं राजस्व विभाग ने किया क्षेत्रीय भ्रमण

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—
करतल– आज दि० 15.3.2024 को आगामी लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुये पैरा मिलेट्री के साथ साथ श्री सुरेश कुमार सैनी कोतवाली प्रभारी नरैनी, स्थानीय पुलिस चौकी करतल प्रभारी श्री संत प्रसाद राजस्व विभाग नरैनी से श्रीआशीष कुमार शुक्ला नायब तहसील दार, श्रीसन्तोष कुमार कुशवाहा तहसीलदार आदि ने करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम पुकारी, नहरी, पुंगरी,करतल, पंचमपुर, विलहरका, नेढ़ुवा, एवं बड़ैछा आदि गांवों का पैदल भ्रमण कर स्थानीय लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भीकता पूर्वक अपना वोट डालने की अपील की इस दौरान उन्होंने रहवासियों से कहा की आप सभी बिना किसी खौफ के अपने प्रत्याशी को वोट करें हमारी पुलिस आपके सहयोग में हमेशा तत्पर है इसके अलावा यदि इस मतदान कार्य में किसी भी अपराधी द्वारा किसी भी प्रकार का ब्यवधान किया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही कर उसे सबक सिखाने का भी काम किया जायेगा! इस भ्रमण के दौरान उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भी चिन्हीकरण किया! इसके पूर्व में भी बांदा जनपदमें तैनात न्यायप्रिय, तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक बांदा श्रीअंकुर अग्रवाल के निर्देशन में भी अपराध में कमी लाने एवं अपराधियों पर नकेल कसने हेतु कई अपराधियों के विरुद्ध गुण्डाएक्ट,मिनी गुण्डाएक्ट एवं जिलाबदर की कार्यवाही की जा चुकी है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *