कलेक्टर ने किया जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

राज्य

लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट 

 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए बेमेतरा जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत निर्वाचनकर्ता कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया हैं | इसी क्रम में सभी निर्वाचनकर्ता स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों का सामान्य चुनाव प्रशिक्षण 17 जनवरी 2024 को जिले के चारों विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित की गई है। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित की गई हैं, जिसमे प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से 01.00 बजे तक होंगी इस पाली में विकासखण्ड अन्तर्गत कार्यरत समस्त प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला, समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग, समस्त सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रयोगशाला, समस्त ग्रंथपाल को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा द्वितीय पाली दोपहर 02.00 बजे से 05.00 बजे तक जिसमे विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत समस्त प्राचार्य, समस्त व्याख्याता संवर्ग, समस्त शिक्षक संवर्ग, समस्त व्यायाम शिक्षक, समस्त कृषि शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाना है। विकासखण्ड बेमेतरा के 1295, विकासखण्ड बेरला के 1247, विकासखण्ड साजा के 1301 एवं विकासखण्ड नवागढ़ के 1172 कुल 5015 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विकासखण्ड मुख्यालयों में विकासखण्ड बेमेतरा के कर्मचारिया हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा विकासखण्ड बेरला हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला, विकासखण्ड साजा हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय साजा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा तथा विकासखण्ड नवागढ़ हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ प्रशिक्षण स्थल निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तथा पाली वार निर्धारित पदों के प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार प्रशिक्षण केन्द्रो के प्रशिक्षण कक्षों में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *