सनत कुमार बुधौलिया/हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कालपी जालौन स्थानीय नगर में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग जल्द ही पूरी होने वाली है विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विभागीय प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कालपी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए आग्रह किया है सोमवार को लखनऊ विधायी समिति की बैठक में अध्यक्ष असीजा की अध्यक्षता में सभी विधायक की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ बैठक में विधानसभा कालपी के मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग जोर शोर से उठाई गई कालपी विधायक ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव बी चंद्रकला को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय कालपी में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है कालपी में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र ना होने से कार्यत्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है उन्होंने आग्रह किया है कि कालपी में आंगनबाड़ी केंद्र शीघ्र स्थापित कर दिया जाए विधायक ने मीडिया को अवगत कराते हुए बताया की समिति के द्वारा प्रस्ताव मैं सहमति दे दी गई है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित कर दिया जाएगा गत वर्ष उत्तर प्रदेश की विभागीय मंत्री प्रतिभा शुक्ला के कालपी आगमन पर समाजसेवी अशोक बाजपेई ने कालपी में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की मांग उठाई थी