सोनू करवरिया की रिपोर्ट
नरैनी बांदा शासन द्वारा चलाये जा रहे वन महोत्सव के क्रम में तहसील परिसर नरैनी में नरैनी भाजपा विधायिका ओम मणि वर्मा एवम उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश व तहसीलदार सन्तोष कुमार कुशवाहा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया गया।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण जन अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.07.2024 को नरैनी में बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । अभियान के अन्तर्गत नरैनी विधायिका ओम मणि वर्मा, उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश, तहसीलदार सन्तोष कुमार कुशवाहा , एवम वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया गया । वन महोत्सव के अन्तर्गत शासन के निर्देश के क्रम मे नरैनी तहसील के साथ सभी थानों, ब्लाक स्वास्थ केन्द्र, नगर पंचायत,एवं सभी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया जा रहा है । विधायिका ओम मणि वर्मा,उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा सभी कर्मचारियों, प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लगाये गये सभी पौधों की देखभाल तथा सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किए जाए । उन्होने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाना जितना महत्वपूर्ण है इससे कहीं ज्यादा उनकी देखभाल करना और उन्हे तैयार करना महत्वपूर्ण है । प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाने तथा पौधों की समुचित देखभाल करने के लिए कहा गया है । इस अवसर पर नरैनी विधायिका श्रीमती ओम मणि वर्मा,उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश, तहसीलदार सन्तोष कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार हेमंत पटेल , नायब तहसीलदार यश पाल, नायब तहसीलदार अशीष कुमार शुक्ला, एवम तहसील नरैनी के सभी कानूनगो,लेखपाल , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र सोनकर वार्ड सदस्य आदित्य त्रिपाठी,सन्तोष शिवहरे, ज्ञानेंद्र पाण्डेय,एवम सभी कर्मचारियों तथा कुलदीप त्रिपाठी, रविशंकर मिश्र , अनुपम त्रिवेदी, सुशील शर्मा, विपिन विनोद दीक्षित, कमलाकान्त द्विवेदी , अशोक कुशवाहा, देवी दयाल साहू, बबलू बादशाह, कैलाश गुप्ता के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।