राजेश द्विवेदी
अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का भय बेलगाम हुए अपराधी, निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवार युवक को रोक कर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने मारी गोली, गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत छोड़कर मौके से हुए फरार राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मामला गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीर मऊ गांव के पास का है जहां अतुल प्रताप सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पूरे सूबेदार का पुरवा निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में रोक कर बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने युवक को मारा पीटा उसके बाद गोली मार दी गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग उसको बचाने के लिए दौड़े तो सभी हमलावर मोटरसाइकिल में बैठकर मौके से फरार हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया, घायल के भाई गोलू सिंह ने अपने गांव के बगल के रहने वाले निहाल सिंह, रिशु सिंह, रामू यादव, दुर्गेश शुक्ला सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।