अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर का  मुख्य आरोपी हुआ  गिरफ्तार

अपराध

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

पुलिस  अधीक्षक महोदय राजनांदगांव  मोहित गर्ग व  अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में  मन्नी ढाबा के पास नेशनल हाईवे में चेकिंग पाईंट लगाकर लगातार गाडियो की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान जरिये मुखबीर के सूचना पर अवैध रूप से उड़ीसा से राजनांदगांव बागनदी होते हुए  जा रहा था। आरोपी का  नाम टिंकु कुमार यादव पिता बोधी यादव उम्र 33 साल निवासी अकदुनी थाना मुफसिल जिला गिरीडीह झारखण्ड का रहने वाला बताया। वाहन कार क्रंमाक CG-07-AN- 7236 की तलाशी करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 39.45 किलोग्राम मिलने से उक्त मादक पदार्थ गांजा व आरोपी का मोबाईल, वाहन का पेपर को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया था। आरोपी का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रंमाक 16/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर अपराध विवेचना मे लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी के कहने पर ही आरोपी ड्राइवर बरमपुर उड़ीसा से गांजा लोड करना बताया उक्त गांजा को बरमपुर उड़ीसा से नागपुर की ओर गांजा ले जाना बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *