राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत स्कूली वाहनों की हुई चेकिंग

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट

उरई ।आज दिनाँक 20 जनवरी 2026 को ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें वाहन के प्रपत्रों (यथा-पंजीयन, फिटनेस, बीमा, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) को साथ रखने व छात्र-छात्राओं को लाते-ले जाते समय सावधानियाँ बरतने, छात्र-छात्राओं को उनके घर से रिसीव करने व घर पर ही छोड़ने, क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को न बैठाये जाने, अपने लेन में वाहन चलाने, रांग साइड न चलने, तेज गति वाहन न चलाने, सामने चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाये रखने आदि की सलाह दी गयी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही चेकिंग के दौरान एक वाहन बिना बीमा के संचालित मिला जिसका मौके पर ही चालान किया गया।
समस्त चालकों/परिचालकों को समय-समय पर स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण कराये जाने की सलाह दी गयी व सुझाव दिया गया कि अगर कोई भी समस्या है तो उसको प्रबन्धक व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ साझा करें, जिससे उक्त समस्या का निदान किया जा सके। समस्त चालकों/परिचालकों को वाहन में रखे फस्र्ट एड बाॅक्स (मेडिकल किट) की बीच-बीच में जाँच करते रहें कि दबाइयों की वैधता तो समाप्त नहीं हो गई। यह भी सुझाव दिया गया कि वाहन में हमेशा अग्निशमन यंत्र रखें व उसका बीच-बीच में प्रशिक्षण भी प्राप्त करते रहें।
राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जालौन द्वारा राठ रोड उरई स्थित गुरुद्वारा पर रक्तदान शिविर के कार्यक्रम सम्मिलित होकर शिविर में उपस्थित सभी सम्मानित समाजसेवियों, राहगीरों, रक्तदानकर्ताओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी व आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें व नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, प्रेशर हाॅर्न का प्रयोग न करें, सामने चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनायें रखने आदि की सलाह देते हुए जागरुक किया गया। राहवीर योजना, हिट एण्ड रन योजना, कैशलेश ट्रीटमेंट योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी व जागरुक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *