शिव शर्मा की रिपोर्ट
मोहला 18 जनवरी 2026। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को सायंकाल लोकभवन भवन, रायपुर में आयोजित स्वागत समारोह (एटहोम) में जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी से विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले आमंत्रित अतिथियों में श्री रूपेश कुमार चनापे शामिल हैं, जिन्होंने दिव्यांग श्रेणी अंतर्गत पैरा ओलंपिक तैराकी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक (03 गोल्ड मेडल) अर्जित कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही कु. माधुरी पुरामे, जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओड़िसी क्लासिकल नृत्य में उल्लेखनीय पहचान बनाई है, को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति, समन्वय एवं कार्यक्रम संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्री अखिलेश तिवारी, सहायक संचालक, समाज कल्याण विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर 9098323711 है।
*
