राजकीय इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित विभिन्न मतदेय स्थलों पर हुआ निर्वाचक नामावली का वाचन

Blog

  सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील उरई में मतदाता सूची वाचन का आयोजन किया गया। अपर आयुक्त, झांसी मण्डल उमाशंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, ठाकुर महेन्द्र सिंह विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघोरा, टीएम पब्लिक स्कूल उरई सहित विभिन्न मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची का विधिवत वाचन किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त ने वाचन प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए तथा मृतक, स्थानान्तरित, दोहरी प्रविष्टि अथवा अपात्र नामों के विलोपन की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो निर्धारित प्रारूप पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर अपने मताधिकार को सुदृढ़ बनाएं। मतदाता सूची वाचन के दौरान स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सराहनीय रही तथा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *