शिव शर्मा की रिपोर्ट
*सूरजपुर* भारत स्काउट एवं गाइड्स के पदेन अध्यक्ष व स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव जी के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय आयुक्त के. के. खंडेलवालजी के नेतृत्व तथा राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव जितेन्द्र साहू व राज्य परिषद के सहयोग से ग्राम दुधली, जिला बालोद में प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महामहिम रामेन डेका राज्यपाल छत्तीसगढ़ के द्वारा तथा माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यातिथ्य में समापन किया गया, वहीं युवा संसद में विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह ने स्वयं अध्यक्षता करते हुए युवा संसद का संचालन किया।
इस राष्ट्रीय आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के आदेश व बेलभद्र देवांगन जिला संगठन आयुक्त स्काउट व विनीता भगत जिला संगठन आयुक्त गाइड के नेतृत्व में सूरजपुर जिले से 136 प्रतिभागीयों की सहभागिता रही, प्रतिभागियों में 44 रोवर, 65 रेंजर, 5 सर्विस रोवर, 17 प्रभारी शिक्षक तथा 5 राज्य टीम के सदस्य के रूप में शामिल होकर सकुशल वापस हुए।
विदित हो प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में पड़ोसी देश श्रीलंका, इटली सहित भारत के विभिन्न 32 राज्यों से 15000 रोवर रेंजर के रूप में शामिल युवाओं के महासम्मेलन मे विभिन्न राज्यों के कला, संस्कृति व विभिन्न विधाओं में आकर्षक झलकियां देखने व प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ तथा तंबू में रहना, सुबह 5 बजे जागरण से रात 10 बजे तक के निर्धारित गतिविधियों में शामिल होकर व्यस्ततम दिनचर्या में विभिन्न स्काउटिंग कौशलों को सीखते हुए अभाव में जीने का अनुभव प्राप्त किया।
इस दौरान सूरजपुर जिले से पीतांबर सिंह मरावी सहायक राज्य आयुक्त, संजय गोडे प्राचार्य शाउमावि लांजित व विजेंद्र साहू रामानुजनगर ब्लाक सचिव ने विजिटर के रूप में जंबूरी स्थल पर उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
*जिले के पाँच सदस्य राज्य टीम में शामिल हो दिया अपना योगदान*
सूरजपुर जिले के लिए हर्ष की बात है की प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के सफल बनाने राज्य टीम में पाँच सदस्य शामिल रहे। जंबूरी के इस आयोजन के लिए प्रारंभ से अंत तक की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर सूरजपुर से रामदत्त पटेल राज्य काउंसलर को स्टेट मेस प्रभारी, उमेश कुमार गुर्जर जिला सचिव को जल व्यवस्था, कृष्ण कुमार ध्रुव जिला मीडिया प्रभारी को राज्य मीडिया प्रभारी, स्काउटर नंद कुमार सिंह और आनंद साहू को राज्य गेट प्रभारी का दायित्व दिया गया था जिसको सभी ने पूरी निष्ठा के साथ निभाकर रोवर रेंजर जंबूरी की सफलता में अपना योगदान दिया।
जिले के प्रतिभागीयों का स्टेट गेट निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम शैला, करमा, ध्वज शिष्टाचार, मार्चपास्ट, प्रदर्शनी, युथ फोरम, युथ पार्लियामेंट, साहसिक गतिविधियों में राज्य टीम के साथ व व्यक्तिगत रुप से सहभागिता रही। वहीं स्वच्छता कार्यक्रम, भोजनालय, स्वास्थ्य विभाग, भीड़ नियंत्रण जैसे सेवा कार्य का अनुभव प्राप्त किए।
जिले के प्रतिभागियों में उमेश कुमार गुर्जर जिला सचिव, रामदत्त पटेल राज्य काउंसलर, बेलभद देवांगन डीओसी स्काउट, विनीता भगत डीओसी गाइड, कृष्ण कुमार ध्रुव जिला मिडिया प्रभारी, कौशिल्या मलिक डीटीसी गाइड, प्रेम सिंधु मिश्र सचिव प्रतापपुर, कुंजलाल यादव सचिव ओडगी,अशोक दुबे सचिव भैयाथान, अस्फाक अली सचिव प्रेमनगर, सहित स्काउटर लक्ष्मी निषाद, मनोहर लाल दर्पण, चंद्रिका सिंह, आनंद सिंह, नंदकुमार सिंह,मीना राजवाड़े, ज्योत्सना कुशवाहा, गुड्डी राही, कंचन लता टोप्पो , दीपा सिंह, रश्मि चौधरी आदि शामिल रहे।
