महिला कुश्ती आकर्षण का रही केंद्र, अयोध्या के पहलवान ने दिखाया दमखम।

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

 

बांदा। पैलानी तहसील अंतर्गत बंबिया के मजरा भडौ़ली गांव में आयोजित एकदिवसीय विशाल दंगल में पहुंचे सब इंस्पेक्टर चिल्ला केशव सिंह व प्रेस ट्रस्ट के विस्तारक महेश द्विवेदी व सब इंस्पेक्टर चिल्ला मनोज शर्मा ने बजरंगबली हनुमान की पूजा अर्चना कर फीता काट कर दंगल का शुभारंभ कराया। दंगल में पहुंचे महंत कुरसेजा धाम परमेश्वर दास जी महाराज,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के बेटे अनंत यश दुवेदी, थाना प्रभारी चिल्ला अनूप दुबे,जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह,भा ज पा नेता मंदीप तिवारी, प्रबंधक संजय सिंह पटेल,कमल भाई, अंकुश दीक्षित, प्रधान अरुण सिंह पटेल सैमरी, पूर्व प्रधान बंबिया बुद्धविलाश यादव, प्रधान प्रतिनिधि बरेठीकला सुरेंद्र सिंह,सिंघौली प्रधान अरुण शुक्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महंत परमेश्वर दास जी महाराज ने युवाओं से कहा कि नशा मुक्त होकर समाज का नव निर्माण करें आगे कहा कि बुंदेलखंड की धरा बांदा कुश्ती कला की खांन है,इसे जीवंत रखने की सतत् आवश्यकता है। अयोध्या के हनुमान गढी के पहलवान लक्ष्मणदास ने ग्वालियर मध्यप्रदेश के टाइगर पहलवान को चारों खाने चित कर दिया।महिला कुश्ती में अन्नू कानपुर ने नैना लखनऊ को कला जंग दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया।पिंटू मथुरा ने सुरेश फिरोजाबाद को निकाल दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। शत्रुघ्न पहलवान बछेउरा ने छोटू पहलवान आगरा को चित किया। हरिद्वार के पहलवान स्टील बांडी ने कुलदीप हरियाणा को चित किया।अभिलाश पलरा ने भगवती सिंघौली को चारों खाने चित कर दिया। वही जनसेवक जनसेवक सोम शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से विशाल दंगल का शुभारंभ किया जा सका है, अतिथियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है।रैफरी ननकाई पहलवान, कमेंटेटर रामू दीक्षित व शिवविलास पलरा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *