सोनू करबरिया की रिपोर्ट
नरैनी (बांदा)।
नगर पंचायत नरैनी द्वारा गुरुवार को पुलिस बल और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। मुख्य चौराहा सहित करतल और अतर्रा मार्ग पर दो जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण व टीन-टप्पर तोड़े गए। इस कार्रवाई के दौरान पटेल नगर निवासी एक युवक लोहे की रॉड लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसके सिर में छह टांके लगे।
नगर पंचायत की योजना के अनुसार मुख्य चौराहे सहित चारों मार्गों पर करीब दो सौ मीटर की दूरी तक सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसी के तहत पीडब्ल्यूडी ने अतर्रा रोड पर हनुमान चौक (बसीर भवन) तक अतिक्रमण हटाए जाने का प्रावधान किया है और कई स्थायी निर्माण हटाने के लिए व्यापारियों को पहले ही नोटिस भेजे थे। इसके साथ ही नगर पंचायत कर्मचारी लगातार मुनादी और एनाउंसमेंट भी कर रहे थे, लेकिन व्यापारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं हुए।
गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी मशीन से दुकानों के सामने लगे टीन-टप्पर और अस्थायी निर्माण ध्वस्त कराए। इस दौरान बिजली के खंभे भी गिरा दिए गए। कार्रवाई अतर्रा मार्ग पर तहसील गेट के पास पहुँचने पर हादसा हो गया। दुकान का अतिक्रमण हटाते समय अचानक लोहे की रॉड छिटक कर पास खड़े मोहम्मद हसीब उर्फ गुड्डू (निवासी पटेल नगर, कस्बा नरैनी) के सिर पर लग गई। वह लहूलुहान हो गया। तत्काल उसे पास के निजी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार किया गया।
घटना के बाद भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। मौके पर नायब तहसीलदार डॉ. आशीष शुक्ला, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार तथा कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आवश्यक है, लेकिन सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता होने चाहिए ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।
