शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।
ग्राम पंचायत सोमनी में गौठान व्यवस्था अंतर्गत कार्य कर रहे एक मजदूर को अब तक मजदूरी भुगतान नहीं मिलने का मामला सामने आया है। पीड़ित मजदूर लाकेश खांडे ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रस्ताव एवं चेक जारी होने के बावजूद सरपंच द्वारा हस्ताक्षर न किए जाने से उनका भुगतान लंबित है।
लाकेश खांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत सोमनी में गौठान व्यवस्था के तहत मवेशियों को पैरा खिलाने, पानी पिलाने एवं देखरेख के कार्य हेतु उन्हें अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया था। इस कार्य के लिए उन्हें प्रतिदिन 300 रुपये मजदूरी निर्धारित की गई थी। मजदूरी भुगतान हेतु ग्राम पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया था।
पीड़ित के अनुसार पंचायत सचिव द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सोमनी से दिनांक 16 दिसंबर 2025 को मजदूरी भुगतान हेतु चेक जारी किया गया, जिस पर सचिव के हस्ताक्षर भी हो चुके हैं, किंतु सरपंच नीलिमा साहू द्वारा अब तक चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। कई बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं होने से मजदूर को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लाकेश खांडे ने यह भी बताया कि उन्होंने इस संबंध में सुशासन तिहार, ग्राम भरेंगांव में लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्वास्थ्य खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देने के बाद भी सरपंच द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया गया।
दिनांक 6 जनवरी 2026 को आयोजित ग्राम पंचायत बैठक में भी मजदूरी भुगतान का मुद्दा उठाया गया, जहां उपस्थित पंचों द्वारा सरपंच से हस्ताक्षर करने का आग्रह किया गया, किंतु सरपंच ने सभी के सामने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।
पीड़ित मजदूर ने जिला कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र मजदूरी भुगतान कराने तथा दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
