*जनपद बाँदा को मिले 02 इण्टरसेप्टर वाहन

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

_ओवर स्पीड से चल रहे वाहनों के स्वतः हो जायेगें चालान_
सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लगाये जाने के उद्देश्य से ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश लगाये जाने हेतु परिवहन मुख्यालय द्वारा जनपद बाँदा को 02 इण्टरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें लगे स्पीड गन द्वारा निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड से चल रहे वाहनों के स्वतः चालान हो जायेगें।

मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 3033/तीस-3-2025 दिनांक 31.12.2025 द्वारा दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किये जाने के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 10.01.2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिवस श्री श्याम लाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बाँदा एवं श्री वीरेन्द्रनाथ राजभर, यात्री मालकर अधिकारी द्वारा उक्त इण्टरसेप्टर वाहनों के माध्यम से बन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर 65 वाहनों को चेक किया गया व ओवरस्पीडिंग करते हुए पाये जाने पर 10 वाहनों का ओवरस्पीडिंग के अभियोग में चालान किया गया। ओवरस्पीड संचालित वाहनों के प्रति उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उक्त के अतिरिक्त 66 बिना हेलमेट, 09 बिना सीटबेल्ट, 17 रांग साइड ड्राइविंग, 09 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने एवं अन्य अभियोगों में 27 चालान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *