शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
राजनांदगांव/छुरिया :ग्राम मगरढोकरा में आयोजित संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास, उमंग और खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण, अनुशासन और आत्मविश्वास का मजबूत आधार होते हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं में असीम क्षमता होती है, आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करने की। बच्चों के उत्साह, मेहनत और खेल भावना की उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नन्हे खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास समारोह का विशेष आकर्षण रहा। साथ ही समापन समारोह में हेमंत साहु सरपंच झिथराटोला, कमलेश ठाकुर सरपंच मगरधोखरा, बिजेंद्र साहु ग्राम पटेल, मंन्नु कंवर सरपंच जरहमाहका,संतोष साहु ग्राम प्रमुख, सूखदास साहु अध्यक्ष शाला विकास समिति,शिक्षकगण -कुंजलाल पिस्दा, लोमश वर्मा, दिनेश गजेंद्र, शिवशंकर नेताम, श्रीमती सरोज कोटरे, उषा पड़ोटी, रेखा भारदीय,, हिना साहु, चमेली देवांगन व ग्रामवासी, शिक्षकगण, आयोजन समिति के सदस्य, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण उत्सवमय रहा और खेलों के प्रति सकारात्मक संदेश गांव-गांव तक पहुँचा।
