सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा: 8 जनवरी- । उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले इसको लेकर उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार प्रयासरत है और मिशन रोजगार के तहत युवाओं को लगातार नौकरी देने का काम कर रही है। जिसके क्रम में बांदा के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश व प्रदेश के बाहर की कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया और यहां पर 50 बेरोजगार अभ्यर्थी साक्षात्कार देने आए जिसमें 32 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस मौके पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक सेवायोजन व जिला सेवायोजन अधिकारी उपस्थित रहे।
*4 कंपनियों ने लिया बेरोजगार युवाओं का साक्षत्कार व दी नौकरी*
छतरी सेवायोजन कार्यालय में आयोजित एकदिवसीय रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश के बाहर की चार कंपनियां जिसमें आमधन प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस निप्पोंन लाइफ इंश्योरेंस एवं वर्धमान यनर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हुईं। वही अलग-अलग पदों के हिसाब से बेरोजगार युवाओं को सूचीबद्ध किया गया और साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 50 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया और 32 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ। वही चयनित अभ्यर्थियों को यहां पर मौजूद विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों और सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का अब सही से निर्वहन करें।
*युवाओं को मिले रोजगार इसको लेकर समय समय रोजगार मेलों का कराया जाता है आयोजन*
रोजगार मेले के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सेवायोजन वकील अहमद अंसारी नहीं बताया कि हम लोग समय-समय पर सेवायोजन कार्यालय व क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों में इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन करवाते हैं। और यह प्रयास रहता है कि जिन अभ्यर्थियों ने हमारी rojgarsangam.gov.in वेबसाइड पर पंजीकरण करा रखा है। उनको बुलाकर उनका साक्षात्कार करवाकर उन्हें नौकरी दिलाई जाए। इन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भीषण ठंड देखने को मिल रही है। जिसके चलते आज साक्षात्कार देने आए अबबयर्थियों की संख्या कम रही है। फिर भी 50 अभ्यर्थी यहां पर आए जिसमें 32 लोगों को नौकरी मिली है।
