शिव शर्मा की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर अचानक मार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एटीआर के कोरजोन में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े गौरतलब है कि यह हाई कोर्ट एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुरक्षित क्षेत्र है यहां पर गाड़ी प्रतिबंधित है इसके बावजूद भी तीन युवक क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र में माहौल खराब कर रहे थे इसलिए पुलिस ने इन पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न गंभीरतम धाराओं वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9 2 38 31 51 में अपराध दर्ज कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है बेहद करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें एक युवक विक्रांत वैष्णव पिता विजय वैष्णव बताया जा रहा है जो कि राजनांदगांव जिले के तुमडीबोड़ का प्रॉपर निवासी है और एक साल पूर्व धमतरी में हुई लूट कांड में संलिप्त रहा है दूसरी ओर इस मामले में एक नाबालिक के फरार होने की सूचना प्राप्त हो रही है बिलासपुर के अचानक मार रिजर्व क्षेत्र के डायरेक्टर यूआर गणेश से हमारे संवाददाता हेमंत वर्मा ने बातचीत किया तब उन्होंने बताया कि उक्त जोन सुरक्षित क्षेत्र है वहां पर प्रतिबंधित क्षेत्र में यहां गाड़ी अलाव नहीं है उसके बावजूद भी इन लोगों ने नियम थोड़ा साथ ही हथियार लहराया उस पर आर्म्स एक्ट और विभिन्न अपराध में प्रकरण दर्ज कर न्यायालयीन करवाई किया गया है साथ ही बीट गार्ड और रेंजर को नोटिस दिया गया है दूसरी ओर इस मामले में रेंजर की भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है प्रतिबंधित क्षेत्र में आखिर बाहरी युवकों को अंदर प्रवेश करने क्यों दिया गया पकड़े गए गिरफ्तार आरोपी में अजीत वैष्णव विक्रांत वैष्णव अनिकेत की गिरफ्तारी की गई है
