सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा।पत्रकारिता के क्षेत्र में लम्बे अनुभव और बेदाग छवि के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार महेश द्विवेदी ने आज बांदा प्रेस ट्रस्ट (BPT) के विस्तारक पद का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर BPT के जिला कार्यालय में सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महेश द्विवेदी ने पैलानी क्षेत्र में लगातार 17 वर्षों तक दैनिक जागरण में सेवाएं देकर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। ग्रामीण पत्रकारिता से लेकर प्रशासनिक, सामाजिक और जनसमस्याओं पर उनकी मजबूत पकड़ रही है। हाल ही में उन्होंने नवसत्ता समाचार पत्र में ब्यूरो चीफ के रूप में नई जिम्मेदारी संभाली है, जिससे उनके अनुभव को और व्यापक मंच मिला है।
पदभार ग्रहण के बाद महेश द्विवेदी ने कहा कि
> “बांदा प्रेस ट्रस्ट केवल एक संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारों का परिवार है। संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना और ईमानदार पत्रकारों को साथ लेकर चलना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”
BPT पदाधिकारियों ने उनके आगमन का स्वागत करते हुए कहा कि महेश द्विवेदी जैसे अनुभवी और जमीनी पत्रकार के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और पत्रकारों के हितों की रक्षा को लेकर जल्द ही नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर ट्रस्टी अनिल तिवारी, जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, महासचिव अंशू गुप्ता एवं सुशील मिश्रा नरेश निगम पत्रकार सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे। सभी ने महेश द्विवेदी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।
