मंडलायुक्त अजीत कुमार ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य उद्घाटन*

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लगाये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा माह आयोजित किये जाने के निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा आज दिनांक 01.01.2026 को महाराणा प्रताप चौक, बाँदा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अजीत कुमार (आई.ए.एस.) मण्डलायुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को ‘जीरो फैटिलिटी माह’ के रूप में मनाये जाने हेतु उपस्थित आमजनमानस को हेलमेट /सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, रांग साइड ड्राइविंग न करने, कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने एवं ओवरस्पीडिंग न करने का संदेश देकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मृत्यु 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के लोगों की होती है, जो कुल मृतकों की संख्या का 53 प्रतिशत है। सरकार की मंशा के अनुरूप 05 वर्ष के भीतर मृत्युदर में 50 प्रतिशत की कमी लायी जाये। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जनवरी माह में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होर्डिंग, पम्पलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाये। स्कूल / कालेज / संस्थानों में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभाओं एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी विशाल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाये। परिवहन विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित राहवीर योजना, सोलेशियम स्कीम (हिट एण्ड रन) एवं कैशलेश उपचार योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को अधिकाधिक लाभ दिये जाये तथा नो हेलमेट नो फ्यूल एवं नो हेलमेट नो एन्ट्री अभियान को सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रभावी ढंग से लागू किया जाये।

विशिष्ट अतिथि श्री राजेश एस (आई.पी.एस.) पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बाँदा द्वारा उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। अंत में आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने हेतु मण्डलायुक्त महोदय द्वारा स्लोगन युक्त प्रचार वाहनों व बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त बाइक रैली महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारम्भ होकर कालु कुँआ, बाबूलाल चौराहा राइफल क्लब मैदान पर जाकर सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जे० रीभा (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी एवं श्री पलास बंसल (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे साथ ही श्री सौरभ कुमार, आर.टी.ओ, श्री उदयवीर सिंह, आर.टी.ओ. (प्रवर्तन) चित्रकूटधाम सम्भाग बाँदा, श्री श्यामलाल, ए.आर.टी.ओ., श्री गुलाब चन्द्र, ए.आर.टी.ओ., श्री वीरेन्द्र नाथ राजभर, पी.टी.ओ, श्री आर. के. सिंह, अधिशासी अभियंता, ले०नि०वि०, श्री दिनेश कुमार, डी. आई.ओ.एस, श्री संजय मिश्रा, टी.आई., श्री पीयूष मिश्र, मण्डलीय मास्टर ट्रेनर स०सु०,श्री सुनील सक्सेना सदस्य सड़क सुरक्षा समन्वयक समिति(संगठन महामंत्री रोटी बैंक सोसाइटी),एन०सी०सी० कैडेट के छात्र, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारीगण श्री जयराम सिंह, श्री जय सिंह, श्री संतोष पटेल, श्री मयंक गुप्ता आदि तथा भारी संख्या में आमजनमानस के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *