सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बलखण्डी नाका कटरा रोड में स्थिति इन्वेंटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट(Inventor Education Institute) को कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी द्वारा बेस्ट एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड (Best Education Excellence) award से सम्मानित किया गया ये पुरुस्कार Institute को बहुत ही कम समय में (Best Eduation,) बांदा में अच्छी शिक्षा क्षेत्र की क्रान्ति के लिये दिया गया जिसे इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सौरभ चंद गुप्ता, आदित्य जड़िया, संतोष सोनी जी को सामूहिक रूप से देकर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
एक सुक्ष्म वार्ता में आदित्य जड़िया एवं सौरभ गुप्ता ने बताया कि कानपुर में आज अयोजित सम्मान समारोह में देश के कई क्षेत्रों से आए हुए संस्थानों को पुरस्कृत किया गया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में मात्र बांदा जनपद बांदा में स्थित इन्वेंटर एजुकेशन संस्थान को चुना गया और सम्मानित कर हमारे बांदा जनपद का नाम रोशन किया गया। हमारे संस्थान में एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षण संस्थान जिसमें क्लास 9 से 12 तक के सभी विषयों का सभी माध्यम के परीक्षा बोर्डों का अध्ययन कराया जाता है। साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती हैं। अभी वर्तमान समय में लगभग 300 लोगों से ऊपर इस कोचिंग संस्थान का लाभ उठा रहे हैं। हमारा उद्देश्य आधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों की उच्च शिक्षा का ध्यान रखना है ताकि शिक्षा प्राप्त कर यहां के विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं को पास कर अपने जनपद का प्रदेश में देश में नाम रोशन करें।
