राघवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
कालपी(जालौन)।एक ग्राम में बीती शाम किशोरी लड़की के भागने की घटना को लेकर पीड़िता मां की तहरीर पर कालपी पुलिस ने किशोर युवक के खिलाफ जुर्म धारा 137(2) 87 बीएनएस तहत मुकदमा कायम कर विवेचना उप निरीक्षक पुत्तू लाल को जांच हेतु सौपी।
ग्राम हीरापुर निवासिनी सुमन देवी पत्नी भगवान दास ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि 27 दिसंबर शनिवार की शाम मेरी पुत्री नेहा को गांव के निवासी श्याम पुत्र जगदेव प्रेम प्रसंग तथा बहला फुसलाकर भगाकर रफूचक्कर हुआ।
