सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, बाँदा में दिनांक 04 दिसंबर से 06 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की शारीरिक दक्षता, अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल को उजागर करने का एक सुनहरा अवसर है।
प्रतियोगिता में तीन वर्गों के छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं:
सब-जूनियर (कक्षा 3 से 5)
जूनियर (कक्षा 6 से 8)
सीनियर (कक्षा 9 से 12)
प्रारंभिक दिवस – 04 दिसंबर 2025
खेल महोत्सव का शुभारंभगणेश वंदना (7 मिनट) ,स्वागत गीत (4 मिनट)और बैंड के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत करके किया जाएगा।
मुख्य अतिथि: श्री उदय वीर सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO), बाँदा श्री राज कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि: श्री राम लखन कुशवाहा
प्रतियोगिताओं का विवरण –
पहला दिन – 04 दिसंबर 2025
दौड़: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर (सभी श्रेणियाँ – बालक एवं बालिका)
भालाफेंक, चक्रफेंक, गोला फेंक (जूनियर एवं सीनियर – बालक एवं बालिका)
बैडमिंटन (सभी श्रेणियाँ)
कराटे एवं ताइक्वांडो (जूनियर एवं सीनियर – बालक एवं बालिका)
दूसरा दिन – 05 दिसंबर 2025
खो-खो (सभी श्रेणियाँ)
कबड्डी (सभी श्रेणियाँ)
वॉलीबॉल (केवल सीनियर श्रेणी)
मुख्य अतिथि:
श्रीमती माविश टॉक, आईपीएस
️विशिष्ट अतिथि:
श्री राम लखन कुशवाहा
डॉ० पियूष कुमार नोडल कोऑर्डिनेटर सड़क सुरक्षा अभियान
तीसरा दिन – 06 दिसंबर 2025
रस्साकशी (सभी श्रेणियाँ – बालक एवं बालिका)
रिले रेस (4×100 मीटर – जूनियर एवं सीनियर श्रेणी)
बाधा दौड़ (जूनियर एवं सीनियर श्रेणी)
मुख्य अतिथि: श्री शिव राज जी, अपर पुलिस अधीक्षक, बाँदा
विशिष्ट अतिथि: श्री सुशील मिश्रा एवं श्री कुलदीप साहू सीनियर मैनेजर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, डॉ० अनुराधा रंजन मिश्रा रिटायर्ड हेड डिपार्टमेंट जूलॉजी पंडित जे० एन० कॉलेज, श्री अवधेश गुप्ता सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर म्यूच्यूअल फंड्स, श्री राम लखन कुशवाहा (पूर्व आर्यावर्त बैंक प्रबंधक)
अध्यक्ष श्री शिव शरण कुशवाहा जी ने अपने प्रेरणादायक उद्गार में कहा:
“खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं। बीपीएमए शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।”
विद्यार्थी चार सदनों – भूमि, पृथ्वी, मृत्तिका एवं अवनि – के अंतर्गत प्रतिभाग कर रहे हैं, और खेलों की गरिमा को सजीव बना रहे हैं।
समस्त कार्यक्रम निर्देशिका श्री मति संध्या कुशवाहा, प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र कुमार , शैक्षणिक निर्देशिका श्री मति वृंदा विजय जिनराल तथा खेल शिक्षकों श्री मान वेद प्रकाश,श्री मान तौफ़ीक़, श्री मान उदय, मिस खुशी, मिस रितु के निर्देशन में संपन्न हो रहा है, जिसमें उत्कृष्ट समन्वय और पूर्ण अनुशासन सुनिश्चित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन कविता वर्मा ने किया।
