राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में बुधवार शाम वार्ड में भर्ती मरीज के लिए भोजन लेने गई महिला तीमारदार पर भोजन वितरण कर रहे कर्मचारी ने सिर पर चमचा मार दिया। हमले में झांसी के उजियारपुर निवासी सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां सिर में आठ टांके लगे।बताया गया कि भोजन की कम मात्रा देने को लेकर कहासुनी के बाद कर्मचारी ने हमला किया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक गायब था। सीओ सिटी अर्चना सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि भोजन सप्लाई का ठेका जायसवाल फर्म के पास है। घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारी को सेवा से हटा दिया गया है और फर्म को चेतावनी पत्र जारी किया गया है।
