सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
आपको बतादें की हमारे सभी के चहेते बांदा जनपद की महुआ ब्लॉक के ग्राम पचोखर निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री आत्माराम त्रिपाठी की सुपुत्री कु०रचना का विवाह चित्रकूट जिले के ग्राम कोरारी नि० श्री शिवसागर शुक्ल के सुपुत्र श्री राजा शुक्ल के साथ दि० 25 फरवरी 2024 को होना निश्चित हुया था जिसका फलदान (बरीक्षा) कार्यक्रम दि०19.2.2024 को ग्राम कोरारी में बड़े ही धूमधाम के साथ दोनों पक्षों के करीबीरिस्तेदारों ,शुभचिन्तकों एवं सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ इस महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण होने के बाद श्री त्रिपाठी आगामी कार्यक्रमों को सुचारू रुप से संपन्न कराने की तैयारी में मशगूल हैं ताकि अन्य वैवाहिक कार्यक्रम भी निर्विघ्न धूमधाम के साथ पूरे हो सकें इस वैवाहिक कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही सभी साथियों में हर्ष की लहर है तथा सभी शुभचिन्तकों ने वर एवं वधू को आजीवन जोड़ी सलामत रहने का शुभाशीर्वाद दिया है!!