अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई बाइक सवार हुआ घायल

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–

करतल –आज की भागदौड़ की जिंदगी में वाहनों की भरमार होने के चलते यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करना लोगों को कितना भारी पड़ेगा शायद ही वाहन चालक समझ पा रहे हों किन्तु यह कटु सत्य है की “सावधानी हटी दुर्घटना घटी” जिसका जीता जागता उदाहरण विगत रात्रि देखने को मिला की किस प्रकार बाइक चालक द्वारा हेलमेट का प्रयोग ना करने पर अनियंत्रित बाइक पेड़ से भिड़ जाने पर चेहरे पर गम्भीर चोटें आ गयीं पूरा मामला यह है की विगत दि०17.12.2023 को कोतवाली अतर्रा अंतर्गत ग्राम महुटा चौकी क्षेत्र के ग्राम तेरा निवासी विकास निषाद उम्र लगभग 30 वर्ष बाइक द्वारा अपनी ससुराल हरनाम पुर म० प्र० जा रहा था किन्तु वह जैसे ही रात्रि 11:30 बजे कोतवाली नरैनी क्षेत्र के ग्राम शहबाज़ पुर की राम पहाड़ी के पास पहुंचा बाइक तेज गति में होने के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से विकास निषाद बुरी तरह से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे 0821 पी०आर०वी० 112 के प्रधान आरक्षी शिवनारायण, कां० कुलदीप ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल को समुचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *