सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
करतल– पुलिस चौकी करतल प्रभारी श्रीसंत प्रसाद ने शासनादेश के तहतआगामी सत्र में होने वाली हाईस्कूल एवं इन्टर मीडिएट के परीक्षार्थियों हेतु चयनित परीक्षा केन्द्रों में ब्लॉक नरैनी अंतर्गत संचालित श्री शंकर कृषक समाज इन्टर कालेज शंकर बाजार (पुकारी) तथा श्री शंकर पार्वती इन्टर कालेज करतल की ब्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरा सहित शौचालयों के साथ साथ परीक्षार्थियों के बैठने आदि की ब्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें उन्हें दोनों विद्यालयों में सभी ब्यवस्थायें ठीक ठाक मिली जबकि आस पास फैली गंदगी को देख परीक्षा केन्द्रों कोऔर अधिक साफ सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया !!