जनपद स्तरीय कबड्डी ट्रायल का हुआ भव्य शुभारंभ

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

जनपद बांदा में 30 जनवरी से 01फरवरी 2026 तीन दिवसीय आयोजित होने वाली बुंदेलखंड कबड्डी लीग सीज़न 02 बुंदेलखंड स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का आज पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान में कबड्डी के खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न हुआ जिसमें बांदा सहित कई जिलों के कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया।
इसके पूर्व झांसी ललितपुर, खरेला, निवाड़ी आदि में भी कबड्डी खिलाड़ियों की ट्रायल प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है
आज लगभग एक सैकड़ा से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया है जिसमें अच्छे रेडर ,राइट कॉर्नर, लेफ्ट कॉर्नर,ऑल राउंडर आदि का चयन किया गया।
आज के इस आखिरी ट्रायल के बाद सभी कबड्डी खिलाड़ियों का आक्शन होगा जिसमें फ्रेंचाइजियों के द्वारा खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।
ट्रायल कार्यक्रम में जिला कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक चंद्र मौली भारद्वाज, अध्यक्ष अंकित कुशवाहा,सचिव कमल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना, महेश साहिल, राजेंद्र अवस्थी,ज्ञान चंद्र शुक्ला, विजय पाल जी, रवि यादव, सौरभ जैन, राकेश यादव, लेखपाल जी,फरीद बाबा, आरिफ चीपा आदि मौजूद रहे।
जिला कबड्डी संघ, बांदा के अध्यक्ष श्री अंकित कुशवाहा, सचिव श्री कमल यादव एवं कोषाध्यक्ष श्री सुनील सक्सेना ने संयुक्त रूप से सभी उपस्थित जनों का स्वागत सम्मान किया एवं धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *