शिव शर्मा की रिपोर्ट
चिचोला-
चिचोला स्थित गुरुदेव राइस मिल में कल हुए भीषण हादसे के बाद आज हालात बिगड़ गए। हादसे में एक मजदूर की मौत और पाँच के गंभीर रूप से घायल होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुदेव राइस मिल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हादसा मिल प्रबंधन की घोर लापरवाही से हुआ। मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे और मशीनों की उचित देखरेख भी नहीं की गई। हादसे में एक मजदूर का पैर कट जाने से हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
चक्का जाम के दौरान
मृतक परिवार को तुरंत मुआवजा,
घायलों के इलाज का पूरा खर्च,
और दोषी मिल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। हाईवे पर यातायात ठप हो गया है और क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
