आकाशवाणी एफएम बांदा द्वारा भरे मन से दी गई विदाई

Blog

     सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

स्थानीय इंदिरा नगर स्थित आकाशवाणी एफ एम केन्द्र बांदा में कार्यरत श्री सजल कुमार रेन्डर को सेवानिवृत्ति पर भारी मन से विदाई दी गई। *मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट बांदा श्री संदीप केला जी उपस्थित रहे*।
आकाशवाणी एफ एम केंद्र इंदिरा नगर बांदा में आज उनके सहयोगी कर्मचारीयों एवं अधिकारियों द्वारा बहुत दुखी मन से सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। जिसमें विभिन्न केंद्रों से आए हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी दी है। यह कार्यक्रम ब्लू वर्ल्ड रिसोर्ट नरैनी रोड बांदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्री संदीप केला जी रहे। *विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जयराम सिंह उप निदेशक अभियांत्रिकी आकाशवाणी प्रयागराज, श्री प्रवीण कुमार उपनिदेशक अभियांत्रिकी दूरदर्शन केंद्र भोपाल, श्री आर के गुप्ता उपनिदेशक अभियांत्रिकी आकाशवाणी छतरपुर और आमंत्रित अतिथि श्री पी के वर्मा सहायक अभियंता आकाशवाणी लखनऊ उपस्थित रहे*। कार्यक्रम की *अध्यक्षता श्री अजय शंकर त्रिपाठी उपनिदेशक अभियांत्रिकी दूरदर्शन मंडी हाउस नई दिल्ली* द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों के उच्चारण से की गई। श्री वी पी एन वर्मा सहा. अभि. आकाशवाणी एफ एम केंद्र बांदा द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी समाचार प्रभाग लखनऊ से आए श्री पंकज बिंद्रा एवं आकाशवाणी वाराणसी से आए श्री राजेश कुमार लाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री नवल किशोर चौधरी डायरेक्टर सेंट जेवियर स्कूल, श्री अंकित कुशवाहा डायरेक्टर भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीमती उषा वर्मा मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, श्री संत कुमार गुप्ता संस्थापक संत तुलसी पब्लिक स्कूल, श्री डाक्टर एस पी गुप्ता वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्वारा *श्री सजल कुमार रेंडर के द्वारा योग रक्तदान और प्राकृतिक रंगों से होली खेलने* जैसे सामाजिक कार्यों में उनके योगदान को याद करते हुए उनकी सराहना की। श्री घनश्याम गुप्ता सेवानिवृत्त सहा अभि ने इसे पूज्य माताजी एवं पिताजी के संस्कारों का परिणाम बताया।आकाशवाणी प्रयागराज से आए हुए श्री शरद कुमार श्रीवास, वरि अभि सहा, श्री अरविंद कुमार अभि सहा, आकाशवाणी झांसी से श्री एन के पाठक अभि सहा, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता सेवानिवृत्त आकाशवाणी महोबा, श्री तरुण कुमार सेवा निवृत, श्री जे एस भदौरिया सेवानिवृत्त, श्री मौजी लाल सेवानिवृत्त श्री अनिल कुमार गुप्ता आकाशवाणी कर्वी, श्री विनीत कुमार गुप्ता, श्री प्रशांत चौरसिया, श्री राम किशुन, श्री शशांक शुक्ला ने दूरदर्शन केन्द्र बांदा और आकाशवाणी एफ एम रेडियो बांदा में दिए गए उनके कार्यों को याद किया और बताया कि न सिर्फ तकनीकी क्षेत्र बल्कि *उनके द्वारा परिसर में विभिन्न प्रकार की औषधियां के पौधों को भी रोपित किया गया है जिससे आस पास के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। निश्चित रूप से आकाशवाणी बांदा में उनकी कमी हमेशा रहेगी और उनके द्वारा योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
श्री संदीप केला नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि मेरा परिचय सजल कुमार रेन्डर से एक इत्तेफाक से हुआ और मैं उनके कार्य और उनके विचारों से बहुत प्रभावित हुआ हूं। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारी मन से उनको नया जीवन शुरुआत करने की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
सजल कुमार रेन्डर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को प्रतीक चिन्ह देकर उनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *