कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर किसान की निर्मम हत्या, गांव में दहशत*

Blog

    राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

उरई (जालौन)।खेत पर फसल में खाद डालने गए किसान की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छौना निवासी वीरेंद्र पुत्र रामसनेही दोहरे (उम्र लगभग 58 वर्ष), जो मजदूरी के साथ-साथ छोटे किसान थे, शुक्रवार की शाम गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हार के तालाब के पास स्थित अपने खेत पर फसल में खाद डालने गए थे। देर शाम तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात करीब 8 बजे उनका शव खेत के पास फूस से बनी झोपड़ी के नजदीक पड़ा मिला। शव की हालत अत्यंत भयावह थी, उनकी गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई थी।
हत्या की खबर मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने पति वीरेंद्र को खेत पर छोड़कर घर लौटी थीं। उस समय गांव का ही निवासी अखिलेश पुत्र रामभजन कुल्हाड़ी के साथ उनके पति के पास मौजूद था। देर रात जब वीरेंद्र घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गई, जिसके बाद उनका शव खेत में मिला। घटना के बाद से ही अखिलेश गांव से फरार बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार मृतक के पांच पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनमें दो पुत्रों व पुत्री का विवाह हो चुका है। आर्थिक तंगी के चलते परिवार के भरण-पोषण के लिए सभी पुत्र दिल्ली और गुरुग्राम में मजदूरी करते हैं। घटना के समय घर पर केवल पत्नी ही मौजूद थी।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अम्बुज यादव ने बताया कि ग्राम छौना में किसान वीरेंद्र यादव का गर्दन कटा शव मिला है। तहरीर और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दोषी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने कानिर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *