शिव शर्मा की रिपोर्ट
मोहला । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-27 की जिला स्तरीय वार्षिक कौशल कार्य योजना तैयार करने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्रीमती तुलिका प्रजापति द्वारा की गई।
कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को जिले की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न आवश्यक ट्रेड्स का चयन कर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण योजनाएं स्थानीय रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाए, ताकि प्रशिक्षित हितग्राही प्रशिक्षण पश्चात सीधे रोजगार अथवा स्वरोजगार से जुड़ सकें।
कार्यशाला में उपस्थित शासकीय आईटीआई प्राचार्य एवं पंजीकृत प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी संस्थाओं में संचालित कोर्स के माध्यम से स्थानीय हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करें। साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2026-27 की जिला स्तरीय वार्षिक कौशल कार्ययोजना तैयार करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने यह भी निर्देशित किया गया कि योजना के अंतर्गत युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं नक्सल प्रभावित हितग्राहियों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मानजनक आजीविका अर्जित कर सकें।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं नक्सल पीडि़त व्यक्तियों को उनकी रुचि एवं क्षमता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसरों से जोडऩा है। इसके माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं समावेशी विकास सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। आयोजित कार्यशाला में अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री जीआर मरकाम, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
