राजपूत क्षत्रिय महासभा छ.ग. रहटादह पं क्र. 1282* 62 वाँ वार्षिक महाधिवेशन उप समिति डोंगरगांव में मनाने का निर्णय लिया गया.

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव:-विगत दिनों *केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक* संपन्न हुई महाराणा प्रताप मंगल भवन चिखली राजनांदगांव में बैठक की शुरुआत प्रभु श्री राम और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के तिलक पूजा अर्चना कर जय घोष के साथ किया गया सरस्वती वंदना देवी सिंह ठाकुर के द्वारा लिया गया वहीं कु. शैली राजपूत ने प्रभु श्री राम के गीत एवं वंदन से कार्यक्रम की शुरूआत किया गया उप समिति के पदाधिकारी द्वारा महासभा के सभी पदाधिकारी का तिलक नारियल गमछा माला पहनाकर स्वागत किया गया महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस ने कहा समाज में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं हम युवा और महिलाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है जो युवक/ युवती परिचय सम्मेलन करियर काउंसलिंग का आयोजन सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना एवं भूमि महासभा के लिए कार्य गति दिया जा रहा है वहीं उप समिति राजनांदगांव व्यवस्था और कार्यों को सहारा ना किया गया राजनांदगांव उप समिति से पदाधिकारी महासभा में मनोनीत मीडिया सेल प्रमुख ठा. आदर्श सिंह का भी सम्मान किया गया वहीं उप समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह क्षत्रिय स्वागत भाषण में समाज में एक जूटता लाना जरूरी है समाज की भावना में संस्कार और शिक्षा का महत्व है नशा को दूर रखना समाज के लिए चुनौती है हमें सभी चीजों को दूर रखें भाईचारा से समाज भावना में सेवा में लगनी चाहिए हमने उप समिति के लिए शपथ के बाद बहुत सारे कार्य उप समिति समाज स्तर पर किया है। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया महासभा के कोषाध्यक्ष नीरज सिंह क्षत्रिय ने सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दिया गया वर्ष 2025 26 का सदस्यता के अंतिम जमा 30 नवंबर को लिया जाएगा वही सगाई एवं विवाह के वर पक्ष कन्या पक्ष दोनों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है नहीं लेने पर विलंब शुल्क के निर्धारित ₹2500 लिया जाएगा वही महासभा का 62 व वार्षिक महा अधिवेशन जोन क्रमांक 5 राजनंदगांव के आतिथ्य में होना है जिसमें गंभीर मंथन के बाद निर्णय लिया गया उपसमिति डोंगरगांव में कराने का महासभा के केंद्रीय युवा मंडल केंद्रीय महिला मंडल एवं महाराणा प्रताप सांस्कृतिक एवं कला परिषद को उनके गतिविधियों कार्यों के लिए 30 हजार देने का निर्णय लिया गया महासभा के समस्त उप समिति को एक रूपांतरण प्रदान करने के लिए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के प्रशिक्षण शिविर जोन स्तरीय किया जावेगा दो चरणों में पहल सदस्यता अभियान के लिए बैठक एवं दूसरा प्रशिक्षण शिविर सभी उप समिति नामांकित परिषद अपना अपना प्रभार प्राप्त करने बैंक खाते में नाम हस्ताक्षर एक माह के भीतर पूर्ण किया जाए , महासभा के केंद्रीय बैठक की महत्वपूर्ण निर्णय एक पुस्तिका के माध्यम से प्रकाशन किया जाएगा जिसका संयोजक महासभा के सह सचिव सत्येंद्र सिंह राजपूत को बनाया गया, वही रिक्त पद उप समिति स्तर युवा मंडल महिला मंडल अनेक पद को जल्दी पदाधिकारी बनाया जाए , सहसचिव सत्य राजपूत के द्वारा उनके पिता स्वर्गीय बंशी सिंह की स्मृति में एक कन्या पक्ष को आदर्श सामूहिक विवाह हेतु 11000 देने का निर्णय लिया गया इसके लिए महासभा और सभी पदाधिकारी साधुवाद किया बैठक में महासभा अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह क्षत्रिय, महासचिव अशोक ठाकुर, सहसचिव सत्येंद्र राजपूत, संगठन सचिव अजय सिंह प्रचार सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह, केंद्रीय महिला अध्यक्ष रश्मि सिंह, केंद्रीय महिला सचिव मधुबाला सिंह, केंद्रीय युवा मंडल सचिव महेंद्र सिंह क्षत्रिय, राजनांदगांव समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह क्षत्रिय, उपाध्यक्ष संतोष कुमार चंदेल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिहं बैस,सचिव रघुनंदन सिहं ठाकुर, उपसचिव आदर्श सिहं ठाकुर, केन्द्रीय कार्यकारणी सदस्य केदार सिंह राजपूत, केंद्रीय निर्णायक सदस्य लालेन्द्र सिंह ललित, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह सिकरवार, घनश्याम सिंह, इंद्रपाल सिंह, प्रदीप सिंह बजरंग बहादुर ,अजीत सिंह, मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य कीर्ति विनोद उमेश चौहान महिला अध्यक्ष शशि चौहान महिला सचिव माधुरी ठाकुर युवा अध्यक्ष विवेक राजपूत, वहीं पूर्व महासभा पदाधिकारी केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य गण सचिव गण आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *