जिला अध्यक्ष नियुक्ति के बाद रुपेश जोशी ने प्रेस रिपोर्टर क्लब पदाधिकारियों संग भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात*

Blog

शिव शर्मा  ब्यूरो चीफ

राजनांदगांव।         प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ द्वारा रुपेश जोशी को राजनांदगांव जिले का नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनाए जाने के उपरांत क्लब के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी के साथ प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, संयोजक राजू सोनी एवं संगठन मंत्री शशिकांत सनसनी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान प्रेस रिपोर्टर क्लब की संगठनात्मक गतिविधियों, पत्रकारों की समस्याओं तथा उनके हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी ने अपनी नियुक्ति के बाद राजनांदगांव जिले में पत्रकारों के हित में किए जाने वाले भावी कार्यों, संगठन विस्तार एवं जमीनी स्तर पर पत्रकारों की चुनौतियों से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रुपेश जोशी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए प्रेस रिपोर्टर क्लब द्वारा पत्रकार हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वतंत्रता को लेकर समाज और शासन दोनों को सजग रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने संगठन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई इस मुलाकात में प्रदेश में मीडिया की भूमिका, पत्रकारिता के समक्ष वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर सकारात्मक चर्चा हुई।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के पदाधिकारियों ने इसे संगठन के लिए प्रेरणादायक मुलाकात बताते हुए कहा कि रुपेश जोशी के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले में पत्रकारों के हितों की आवाज और अधिक मजबूती से उठाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *