द्वितीय सरसंघ की भाजपाइयों ने मनाई जयन्ती

राज्य

 

कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट–

तिंदवारी बांदा।   कस्बे के श्रीनगर माधव सदन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघ चालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती मनाई गई। जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने उनके आदर्श व प्रेरणा से राष्ट्र को शिखर तक पहुंचाने तथा विश्व का कल्याण करने का संकल्प लिया।
यहां उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि गुरु जी के नाम से विख्यात सदाशिव गोलवरकर हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका रही है। उनका जीवन राष्ट्रोत्थान के प्रति समर्पित रहा। वह अपने असीम ज्ञान, अध्ययन व अविचल कार्य-निष्ठा से युवाओं के प्रेरणापुंज बने। देश की एकता और अखंडता के विचार के सच्चे उपासक गुरु जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से राष्ट्रीय चरित्र झलकता था। पूज्य गुरुजी ने अपने सतत परिश्रम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान किया। अखण्ड राष्ट्र साधना व तपस्वी जीवन के पर्याय गुरू जी के विचार सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, मंडल महामंत्री धर्मवीर सिंह, अरूण सिंह पटेल, सभासद अभिलाष गुप्ता,गिरीश सिंह, विकास द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, कृष्णा सोनी, ऋतिक द्विवेदी, सत्यवीर कुशवाहा, विनोद नामदेव, प्रशांत गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *