रिपोर्ट- सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार
करतल– कस्बा करतल आज वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में यहाँ पर सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा मार्ग से सटाकर दुकानें लगाने एवं सामग्री रखकर अतिक्रमण करने के चलते राहगीरों तथा वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अत्याधिक अतिक्रमण के चलते यह मुख्य मार्ग अत्यन्त संकीर्ण हो जाने तथा इसी मार्ग द्वारा म०प्र० के जिला पन्ना, छतरपुर, पयर्टक स्थल खजुराहो के साथ साथ सतना, जबलपुर आदि को जोड़ने वाला यह मार्ग सुगम होने के चलते चौबीसों घण्टे छोटे एवं ओवरलोड भारी वाहनों का आवागमन बना रहने से यहाँ पर ज्यादातर जाम की स्थिति बनी रहती है कस्बे से ही कम दूरी पर ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग को जोड़ने वाला मार्ग होने एवं इसी मार्ग पर छोटे छोटे बच्चों का उत्कर्ष इंगलिश मीडियम स्कूल, शराब ठेके तथा मुख्य मार्ग द्वारा शंकर पार्वती इन्टर कालेज, राधाकृष्णन इंगलिश मीडियम स्कूल, पौराणिक दयानन्द सरस्वती विद्यालय तथा राजकीय कम्पोजिट विद्यालय आदि होने के चलते ज्यादातर स्कूली बच्चों का आना जाना बना रहता है जिससे उनके साथ अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है वैसे तो शहरों में समय समय पर पी डब्ल्यू डी विभाग एवं नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को राहत दी जा रही है किन्तु इस भीड़ भाड़ वाले कस्बे की तरफ अभी तक ध्यान नहीं देने से अतिक्रमणकारी बेलगाम हैं जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका हमेशा बनी रहती है!
