इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट
रायपुर
अमलीडीह रायपुर में स्थित अपना गार्डन में स्थापना दिवस के 10 वर्ष पूर्ण होने पर अपना गार्डन, बापू की कुटिया, शनि देव मंदिर, भोले बाबा शिव शंकर मंदिर, रामभक्त हनुमान मंदिर, योगा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर दिनांक 27 सितंबर 2025 महापंचमी को स्वच्छता अभियान का आयोजन होगा।
अपना गार्डन समिति अध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पूर्व में दिव्य पीपल शिशु अवस्था में रोपित किया गया था जो 89 वर्ष का हो गया है।
आयोजन- प्रातः 07.10 बजे दिव्य पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना। 09.00 बजे तक स्वच्छता अभियान, स्वच्छता टीम का सम्मान एवं शाम 06.00 बजे शनि मंदिर में महा आरती पश्चात प्रसाद वितरण।
