आज के मैच का मैन ऑफ द मैच रहे रंजीत*

Blog

 

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
आज दिनांक 9/12/2025 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बांदा में Talent Search League Junior Champ 2025 में U 14 & 16 आयु वर्ग का पहला मैच LPCA vs SGS के बीच खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SGS की टीम 18 ओवरों में केवल 60 रन ही बना सकी। सावधिक रन राजन ने 8 रन का योगदान दिया।
LPCA की तरफ से सार्वाधिक विकेट रंजीत ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी LPCA टीम ने यह लक्ष्य केवल 17.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
LPCA की तरफ से सार्वाधिक रन रणवीर ने 9 रन बनाए।
SGS की तरफ से सार्वाधिक विकेट कृष्ण सिंह सेंगर 2 विकेट लिए।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच रंजीत रहे।
मैच के दौरान टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स के अध्यक्ष ललित प्रताप, उपाध्यक्ष मनीष माधव, शुभम कुमार, नीरज सिंह, कृष्ण सिंह, गिरीश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *