शिव शर्मा//रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
छुरिया:-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR अभियान) के अंतर्गत आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर पुनरीक्षण कार्यों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ, पर्यवेक्षकों तथा स्थानीय अधिकारियों से बैठक कर प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम के दौरान जब ग्राम तुर्रेगढ़ एवं नादिया (कु.) में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने टीम के समर्पण की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों और सहयोगी कर्मचारियों को हृदय से बधाई दी।श्रीमती वैष्णव ने कहा—”मतदाता ही लोकतंत्र की शक्ति हैं। मतदाता सूची का हर नाम, हर घर की आवाज़ है। तुर्रेगढ़ और नादिया (कु.) की टीमों ने जिस समर्पण और ईमानदारी से शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। ऐसे प्रयास लोकतंत्र को मजबूत ही नहीं करते, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी छोड़ते हैं।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुनरीक्षण कार्य सिर्फ एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि नागरिकों को उनकी लोकतांत्रिक पहचान सुनिश्चित कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि”जहां भी पुनरीक्षण कार्य शेष है, वहां सभी नागरिक स्वयं आगे बढ़कर सहयोग करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।” निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष ग्रामों में भी अभियान को पारदर्शिता, गति और संवेदनशीलता के साथ पूर्ण किया जाए, तथा विशेष रूप से नए मतदाताओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की प्रविष्टियों पर प्राथमिकता दी जाए।
