शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, वरदान भवन लालबाग राजनांदगांव द्वारा 28 नवम्बर शुक्रवार को बजरंगपुर नवागांव वार्ड क्रमांक 2 में संजय ट्रेडर्स के पीछे, शारदा पब्लिक स्कूल प्रांगण में शिव अमृतवाणी एवं राजयोग शिविर का शुभारंभ सत्यम् शिवम् सुन्दरम् परमात्मा शिव की भव्य महाआरती के साथ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी ने परमपिता परमात्मा शिव की अमृत वाणी सुनाते हुए कहा कि दुनिया की प्रत्येक आत्मा को ज्ञान, सुख, शांति, प्रेम, आनंद, पवित्रता एवं शक्ति की आवश्यकता होती है और राजयोग हमें यह दिव्य अनुभूति प्रदान करता है।
लोकप्रिय महापौर भ्राता मधुसूदन यादव ने भगवान शिव की महाआरती कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपके वार्ड में इतना श्रेष्ठ आध्यात्मिक आयोजन होना सौभाग्य की बात है। सभी नागरिकों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।” उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था को इस सार्थक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
वार्ड पार्षद भ्राता सावन वर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएँ देते हुए सभी से प्रतिदिन शिविर में उपस्थित होकर सत्संग श्रवण करने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि यह शिविर 4 दिसंबर, गुरुवार तक आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय प्रतिदिन शाम 7 बजे से 8 बजे तक रखा गया है।
इस अवसर पर पार्षद भ्राता मनोहर यादव, भ्राता परमानंद साहू, भ्राता राजेश सिन्हा, भ्राता परसराम सिन्हा, श्रीमती लोमन बाई सिन्हा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
