रिपोर्ट- सन्तोष कुमार सोनी
करतल– किसी ने सच ही कहा है की यदि किसी भी शिक्षा के मंदिर अर्थात् विद्यालय के गुरुजनों में अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा एवं सच्ची लगन हो तथा मन में छात्रों के भविष्य को संवारने का जुनून सवार हो तो वह दिन दूर नहीं की उस विद्यालय के छात्र शिक्षा एवं कलाओं में पारंगत होकर विद्यालय सहित अपने गुरुजनों का भी नाम रोशन करने सफलता हासिल करते हैं जिसका उदाहरण देखने को मिला पिछले वर्ष आये राजकीय बालिका इन्टर कालेज करतल के परीक्षा परिणामों में जिसमें इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाकर विद्यालय सहित गुरुजनों को भी जनपद स्तर पर गौरान्वित कर दिखाया और वहीं आज फिर इसी विद्यालय में छात्र छात्राओं की शिक्षा एवं हुनर का परीक्षण करने के उद्देश्य से विद्यालय में ही करियर गाइडेंस प्रोग्राम का बड़े ही धूमधाम सेआयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र,छात्राओं ने अपने कॅरिअर का चुनाव करते हुए अपने अपने मॉडल प्रदर्शित किये! इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में आये हुए मेहमानों में उच्च प्राथमिक विद्यालय के गुरूजनों तथा संकल्प टीम के साथियों ने कॅरिअर से संबंधित सभी प्रकार के क्षेत्र को लेकर बेहतर ढंग से समझाया उन्होंने बताया की आने वाले भविष्य को संवारने के लिये कैसे बच्चे अपने जीवन में दृढ़ संकल्प लेकर अपनी रुचियों के अनुसार कार्य करें और आगे पथ पर बढ़ते रहें, साथ ही बालिकाओं को भी बताया की हम अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाईयों को पार कर अपना हौसला बुलंद रखते हुये अपने द्वारा लक्ष्य को कैसे पाया जा सकता है!इस अनूठे कार्यक्रम के तहत विद्यालय के सभी गुरुजनों एवं इस कार्यक्रम में पधारे उच्च प्राथमिक विद्यालय के गुरुजनों तथा संकल्प टीम द्वारा दी गयी शिक्षाओं का सभी छात्र छात्राओं ने अनुश्रवण कर खुद को गौरान्वित महसूस कर जीवन के इस कठिन मार्ग में कुछ कर दिखाने का संकल्प लिया।

इस अनूठे कार्यक्रम में कु०शोली (प्रधानाचार्या बालिका इं० कालेज करतल)के साथ साथ अध्यापकों में श्रीमती सियापति, श्रीमती कविता, संकल्प टीम मेंबर अभय सर, मीनाक्षी मैम, अरसि मैम , चन्द्र कली, रीना आदि शामिल रहे जिन्होंने करियर से सम्बंधित सभी छात्रों को विस्तृत जानकारी देते हुये मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया!
