इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट
रायपुर। अमलीडीह हरे माधव दरबार महावीर नगर में ईश्वर शाह के 50 वे जन्मदिन के अवसर पर उनके प्राकट्य दिवस कार्यक्रम आज मनाने पर प्रातः काल सूर्य उदय के समय हरे माधव दरबार महावीर नगर से प्रभात फेरी प्रारंभ होकर अमलीडीह के भ्रमण पश्चात् वापस महावीर नगर में समापन हुआ एवं वृक्षारोपण किया गया।
राजेश डेंबानी ने बताया कि सायंकाल सत्संग भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है।
