दिशा समिति की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Blog

सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट

 

उरई।     मा० सांसद नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति बिंदुवार समीक्षा की गई।
मा० जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, मा० विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा० विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मा० सांसद जी ने पूर्व बैठक की कार्यवाही के अनुपालन आख्या पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबित कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
बैठक में सदर विधायक एवं कालपी विधायक ने एनएचएआई–27 पर अत्यधिक गड्ढों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि टोल वसूला जा रहा है, लेकिन सड़क गड्ढामुक्त नहीं है। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा।
मा० सांसद जी ने निर्देश दिया कि योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण टीमें गठित की जाएं तथा जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशांत पाण्डेय, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित आदि जनप्रतिनिधि व सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *