अनियंत्रित बोलेरो पुलिया से टकराई मौके पर दो की मौत एक की हालत गम्भीर-

Blog

 

रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार

करतल– विगत दिनाँक 17.11.2025 की रात्रि लगभग 10:30 बजे कस्बा करतल निवासी नीरज उर्फ डग्गू पुत्र बिन्द्राबन यादव उम्र 30वर्ष, अमित उर्फ पुत्तू अवस्थी पुत्र चन्द्रपाल अवस्थी उम्र29 वर्ष तथा लल्लू राम पुत्र मइयादीन राजपूत उम्र 32वर्ष बोलेरो गाड़ी नं० UP90U6908 से अजयगढ़ जिला पन्ना म०प्र० की ओर जा रहे थे गाड़ी लल्लू राम चला रहा था वाहन की गति अधिक होने के चलते म०प्र० के सिरवरिया मोड़ के पास उक्त बोलेरो अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर उछलकर नीम के पेड़ से जा टकराई जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गये जिसमें नीरज यादव तथा अमित अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गयी एवं चालक लल्लू राम राजपूत गम्भीर रुप से घायल हो गया आसपास मौजूद लोगों ने बचाव कार्य करने के साथ साथ घटना म०प्र० की सीमा क्षेत्र में होने के चलते थाना अजयगढ़ पुलिस को सूचना दी जिससेे थाना अजयगढ़ पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर दोनों मृतकों का शव विच्छेदन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ भेजा तथा घायल लल्लू राम राजपूत को समुचित हेतु सी एच सीअजयगढ़ में भर्ती कराया जहाँ पर हालत गम्भीर होने के चलते पन्ना म०प्र० रिफर कर दिया गया जहाँ पर अभी भी उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है! घटनाक्रम की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है!मृतक नीरज यादव अपनी पिता का एकलौता बेटा था जिसके लगभग 4वर्ष का एक पुत्र है और लल्लू राम भी विवाहित है जबकि अमित अविवाहित था!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *