सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बाँद। 29वी० वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हिरा मॉडल एवं हिरा इस्लामिया इंटर कॉलेज नरैनी रोड बाँदा में 29वी० वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री इरफ़ान उल्लाह खान
(उप जिला अधिकारी बाँदा) के कर कमलो द्वारा फीता काट कर किया गया! इसके पूर्व मुख्य अतिथि महोदय श्री इरफान उल्लाह खान, श्री सुरेश कुमार (जिला क्रीडा सचिव बाँदा), श्री रहमान अली (नेशनल हॉकी खिलाडी), श्री मुहम्मद अशरफ खान (पूर्व नेशनल कबड्डी खिलाडी), श्री शाहिद वली खान (पूर्व हॉकी खिलाडी व शारीरिक शिक्षक खानकाह इंटर कॉलेज बाँदा), श्रीमती रेशमा खातून (शारीरिक शिक्षक नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज), इंजी० ओमप्रकाश मसुरहा, सबल सिंह (पूर्व क्रीडा अधिकारी बाँदा) एवं श्री रमेशचन्द्र (मंडलीय सचिव एवं शारीरिक शिक्षक आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज), महेश पाल आदि ने विद्यालय के छात्र / छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विज्ञानं प्रदर्शनी का अवलोकन किया! तथा प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की, और कहा कि ऐसे ही छात्र / छात्राये विद्यालय, जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करते है। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा की गयी परेड का अवलोकन किया !
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज विद्यालय में बालिका वर्ग में ब्लू टीम व येलो टीम के मध्य खो-खो मैच का फाइनल खेला गया जिसमे ब्लू टीम ने येलो टीम को परास्त किया तथा साथ ही साथ विद्यालय से राज्य स्तरीय कबड्डी, क्रिकेट, फुटबाल आदि प्रतियोगिता में चयनित छात्र / छात्राओं को भी शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया! विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन 22/11/2025 को किया जायेगा! तथा सीनियर कल कबड्डी बालक वर्ग, जूनियर कबड्डी बालक वर्ग एवं सीनियर क्रिकेट सेमी फाइनल खेला जायेगा. अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मरयम खान ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक राहुल रावत ने किया !
